Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा राजे को टिकट मिलेगा या नहीं आज होगा तय, दूसरी लिस्ट की तैयारी में भाजपा

Shivkishore | Tuesday, 17 Oct 2023 12:08:09 PM
Rajasthan Elections 2023: Whether Vasundhara Raje will get the ticket or not will be decided today, BJP preparing for the second list.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और उसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्टे फाइनल करने में जुटी है। राजस्थान में भाजपा की पहली लिस्ट आ चुकी है और अब दूसरी लिस्ट का इंतजार है। ऐसे में आज भाजपा की दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों में पूर्व सीएम राजे भी है। ऐसा इसलिए की भाजपा ने एमपी सीएम और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को भी टिकट दे दिया है और राजे का टिकट फाइलन होना बाकी है। ऐसे में इस सूची में आलाकामान वसुधरा राजे को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी आज आलाकामान की बैठक में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के नामों पर मंथन करेगी। कयास लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग में वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर पार्टी के आलाकमान जल्द ही कोई फैसला भी कर सकती है। 

pc- bhaskar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.