- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान मे विधानसभा चुनावों को लेकर नेता प्रचार प्रसार करने में जुटे है और लगातार अपनी अपनी जीत के दावे भी कर रहे है। इसके साथ ही एक दूसरे पर निशान भी साध रहे है। वहीं राजस्थान में आचार संहिता भी लगी हुई है। इधर भाजपा ने सीएम अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगा दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने गारंटी देने के नाम पर प्रलोभन दिया है। राजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि मुख्यमंत्री गहलोत गारंटियों के नाम पर मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सात गारंटियां देने के बाद आमजन से मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करवाकर, ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया जा रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई है।
PC- outlookindia.com