- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे है। ऐसे में एक दूसरे पर बयानबाजी करने से भी नहीं चूक रहे है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी के राजस्थान के चुनावी दौरे और तारानगर में दिए बयान पर तंज कसा है।
जोशी ने कहा की चुनाव आते ही प्रदेश में राहुल गांधी के दौरे शुरू हो जाते हैं। इस बार वे चुनाव से 10 दिन पहले सक्रिय हुए हैं। उनकी स्मृति से पिछले चुनावों के वादों की यादें धूमिल हो चुकी है, इसलिए केंद्र सरकार को मनगढ़ंत मुद्दों पर कोसने के अलावा उनके पास अपनी सरकार के जनहित और विकास के कामों का कोई तथ्य नहीं था।
जोशी ने कहा की पिछले वादों के अनुसार न तो किसानों के कर्ज माफ हुए, न गरीबों की गरीबी समाप्त हुई। वे गहलोत सरकार से पांच साल का हिसाब मांगने के स्थान पर केंद्र सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं, यह उनके हार के भय को स्पष्ट दिखा रहा है।
PC- Etv bharat