- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब बस एक दिन इंतजार और सबको करना है और उसके बाद चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे। ऐसे में राजनीति के महारथी भी सक्रिय हो चुके है। बता दें की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब एक्टिव मोड़ में आ चुकी है और उसका कारण यह है की एक दिन पूर्व आए कई एग्जिट पोल में भाजपा को भी बहुमत के करीब दिखाया गया है।
ऐसे में सियासी हलचलें तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने कई पदाधिकारियों से मुलाक़ात की है। अब इस मुलाकात के कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं।
आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाक़ात के बाद राजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन भी पहुंचीं। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात करने पहुंचे थे।
pc- aaj tak