- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में नेताओं का पार्टियों में आने जाने का सिलसिला लगातार जार है। इसी कड़ी में धौलपुर जिले की धौलपुर विधानसभा सीट से भाजपा की दो बार की विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है और अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें की राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा ने शोभा रानी को पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद वो कांग्रेस पार्टी के नेताओं के संपर्क में थी और अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। शोभारानी कुशवाह के पति बनवारी लाल कुशवाह भी विधायक रह चुके है।
बता दें की पिछले चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव चरण कुशवाहा को हराया था। लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है और भाजपा ने 83 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में धौलपुर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया है। वहीं अगर कांग्रेस पार्टी धौलपुर विधानसभा सीट पर शोभारानी कुशवाह को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो शिवचरण कुशवाहा और शोभारानी कुशवाह फिर एक - दूसरे के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आएंगे।
pc- abp news