Rajasthan Elections 2023: नामांकन वापस लेना का आज आखिरी दिन, बागी बिगाड़ सकते है भाजपा और कांग्रेस का खेल

Shivkishore | Thursday, 09 Nov 2023 12:37:55 PM
Rajasthan Elections 2023: Today is the last day to withdraw nominations, rebels can spoil the game of BJP and Congress

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का दिन नजदीक आ रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन इस बार बागी खेल बिगाड़ते भी नजर आ रहे है। ऐसे में आज 9 नवंबर है और आज नामांकन वापस लेन का दिन है। एसे में आज कांग्रेस और भाजपा के लिए इम्तेहान का दिन है।

आज 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद नामांकन फिक्स हो जाएगा। इधर टिकट नहीं मिलने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने निर्दलीय या अन्य पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर रखे है जिसके कारण दोनों ही पार्टियों का पसीना भी आ रहा है।

ऐसे में आज पार्टियों के बड़े नेताओं ने बागी प्रत्याशियों को मनाने का प्रयास किया है। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है और कितने प्रत्याशियों को पार्टिया मना पाई हैं यह देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन नामांकन वापस लेता है और कौन। 

pc- thewire.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.