- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम कल आने वाले है, लेकिन एग्जिट पोल ने भाजपा और कांग्रेस की नींद उडा दी है। इसके साथ ही सीएम प्रत्याशी के एग्जिट पोल में भाजपा के कई सीएम उम्मीदवारों, वसुंधरा, गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ जैसों की आंखों की नींद गायब हो गई है।
जी हां राजस्थान बीजेपी में अलवर सांसद और तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी महंत बालकनाथ सीएम के प्रबल दावेदार के तौर पर उभरकर सामने आए है। सियासी जानकार उनके अचानक हुए उभार से हैरान है। ऐसे में इन उम्मीदवारोें की मुश्किले बढ़ गई है। अब परिणाम में अगर भाजपा को बहुमत मिल जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं है की बालकनाथ का नाम सीएम के तौर पर मोदी आगे ले आए।
ऐसे में सीएम पद की प्रबल दावेदार वसुंधरा राजे, सहित कई नेताअओं की मुश्किलें बढ़ गई है। एग्जिट पोल के सर्वे में महंत बालकनाथ सबसे आगे है। महंत बालकनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तिजारा आए थे। इसके बाद भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।
pc- jagran, commons.wikimedia.org