Rajasthan Elections 2023: इस बार गहलोत ने उठाया 'कन्हैयालाल हत्याकांड मुद्दा' भाजपा पर लगा दिए बड़े आरोप

Shivkishore | Saturday, 18 Nov 2023 12:20:50 PM
Rajasthan Elections 2023: This time Gehlot raised Kanhaiyalal murder issue, made big allegations against BJP

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में अभी सभी बड़े नेता प्रचार प्रसार करने में जुटे है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे और यहा रोड शो किया। यह रोड शो उदयपुर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के लिए किया गया।

सीएम गहलोत ने उदयपुर शहर विधानसभा के प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो करके जनता से उनको वोट देने की अपील की। सीएम अशोक गहलोत ने सभा में अपना संबोधन दिया, उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड में बीजेपी नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों के साथ किसके फोटो थे, यह सभी जानते हैं। यह लोग राजस्थान का माहौल बिगड़ना चाहते हैं।

इस दौरान मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान में हमने सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा और स्वास्थ्य के अधिकार कानून बना दिया है। शहरों में नरेगा की तर्ज पर रोजगार दिए हैं। बुजुर्गाे की पेंशन बढ़ाई है। 

pc- udaipur news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.