- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है। भाजपा की दो लिस्ट सामने आ चुकी है और तीसरी लिस्ट की तैयारी चल रही है। बता दें की भाजपा की दोनों ही लिस्टों में पार्टी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। वहीं भाजपा अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट पर गहन मंथन कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा की तीसरी लिस्ट पर विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली में बुधवार को बड़ी बैठक होने की उम्मीद है। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की चर्चा होगी।
वहीं राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी अब तक कुल मिलाकर अपने 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। लेकिन पार्टी को विरोध का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे में भाजपा इस बैठक में ये भी विचार करेगी की कैसे नाराज कार्यकर्ताओं को रोका जाए।
pc- abp news