- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सहित पांच राजयों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। कांग्रेस ने दूसरे राज्यों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन राजस्थान में मामला अटका पड़ा है। बताया जा रहा है की अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले तीन लोगों की वजह से लिस्ट अटक गई है।
बता दें की ये तीनों ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार है और इन तीनों के नाम पर ही सहमति नहीं बन सकी है। जिनको पिछले साल विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने के लिए जिम्मेदार बताया गया है। कांग्रेस सेट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक में शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर गंभीर चर्चा हुई। गहलोत ने तीनों के खिलाफ आए रिपोर्ट के बाजवूद टिकट देने की इच्छा जाहिर की जबकि पार्टी उनसे सहमत नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीनों के नाम अब पेंडिंग लिस्ट में डाले गए हैं। साथ ही कांग्रेस के सचिव धीरज गुर्जर का नाम भी पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से नामों पर मंथन होगा और उसके बाद ही लिस्ट सामने आएगी।
pc- abp news