- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने में अब मात्र चार दिन का समय बचा है और ऐसे में कांग्रेस की अभी तक उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट ही सामने नहीं आई है। ऐसे में दिल्ली में इन सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। बता दे की इन सीटों में जयपुर शहर की कई सीटें ऐसी हैं जहां पर प्रत्याशी चयन कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।
जयपुर शहर की किशनपोल, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, सांगानेर, आदर्श नगर और बगरू में भले ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हो लेकिन हवामहल, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा और आमेर में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में आम सहमति नहीं बन पा रही है।
वैसे हवामहल और झोटवाड़ा दो ऐसी सीटें हैं जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिए भी परेशानी बन रही है। हवामहल से विधायक महेश जोशी को टिकट आलाकमान दे नहीं रहा है और झोटवाड़ा से विधायक लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है।
pc- abp live