- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावाें के लिए राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही अब बागी हुए नेताओं और निर्दलीयों को मनाने का दौर शुरू होगा। ताकी नामांकन वापसी तक ये नेता अपने नामांकन को वापस ले ले और पार्टी के लिए मुसीबत का ना करें।
बता दें की ये समस्या भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही है। ऐसे में अब दोनों पार्टियों के बड़े नेता इस डेमेज को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। बता दें की टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा को को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत का बिगुल बजाते हुए बागी प्रत्याशी के तौर पर झंडा उठा लिया है।
इसके साथ ही नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जयपुर जिले की 8 सीटों पर कांग्रेस के बागियों ने नामांकन दाखिल करके पार्टी प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी हैं। इधर बागी नेताओं को मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
pc- jagran