- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है और उसके साथ ही अब 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। उसके पहले अब सब लोगों को इसी बात की चिंता सता रही है की सरकार किसकी बनेगी और कौन सीएम बनेगा। ऐसे में अब मतगणना से पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को संग्रहण केन्द्रों में रखा गया है। कांग्रेस का लक्ष्य सत्तारूढ़ पार्टी को हर पांच साल में सत्ता से बाहर करने के रिवाज को खत्म करना है, जबकि भाजपा यहां सरकार बनाना चाहती है।
बता दें की 2023 के विधानसभा चुनाव में श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में यहां अब उपचुनाव होेगा और उसके बाद एक सीट का परिणाम आएगा।
ऐसे में 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां, शांति धारीवाल, बीडी कल्ला सहित कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी है।
pc- jansatta