- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही चुनावी मैदान में नेता भी उतर चुके है। लगातार सभाए हो रही है और जीत के दावें किए जा रहे है। अब जीत और हार किसकी होगी ये तो 3 दिसंबर को ही पता लगा पाएगा। लेकिन उसके पहने अपने मन के बयार को राजनेता बाहर निकालने में कसर नहीं छोड़ रहे है।
इधर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है और कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी निराशा में है और कांग्रेस पार्टी के बयान के अनुसार उन्होंने हथियार डाल दिए हैं। जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया और धरातल पर कुछ नहीं हुआ।
सीपी जोशी ने कांग्रेस के नेता और सीएम गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पहले ही बोर्डों में नियुक्तियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी है वो चाहे जो करले लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।
pc- patrika