- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच प्रचार प्रसार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने सचिन पायलट और उनके पिता का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, जिसके बाद सचिन पायलट ने भी पीएम मोदी को जवाब दिया है। राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन ने पीएम मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया है।
आपको बताते चलें कि पायलट गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट दिया था और सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और उनके बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे। ऐसे में पीएम ने पायलट का सहारा लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
मोदी ने जनसभा में बड़ा आरोप भी लगाया, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी। इसलिए यहां के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।
pc- rajasthan tak