- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और उसके साथ ही अब परिणाम का इंतजार है। उसके बाद जो भी पार्टी और नेता चुनाव जीतने का दावा कर रहे है, उनका सारा रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके साथ ही भाजपा की और से सीएम पद के प्रत्याशी माने जा रहे राजेंद्र राठौड़ भी अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि बीजेपी 135 सीट से ज्यादा ही जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र बुढ़ानियां के आरोपों को खारिज करते हुए राठौड़ ने कहा कि उनमें कोई दम नहीं है।
राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बढा हुआ मतदान प्रतिशत सरकार के खिलाफ है। सीएम की गारंटियों पर जनता ने विश्वास नहीं किया, जनता सरकार को उखाड़ना चाहती है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा 135 सीट से ज्यादा जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
pc- ndtv rajasthan