Rajasthan Elections 2023: मोदी ने जिस पांडाल और जगह से किया था सभा को संबोधित वहीं से 19 नवंबर को गरजेंगे राहुल गांधी

Shivkishore | Saturday, 18 Nov 2023 09:26:13 AM
Rajasthan Elections 2023: Rahul Gandhi will thunder on November 19 from the same pandal and place from where Modi addressed the meeting.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है और प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस में राहुल गांधी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे तक और कई नेता प्रचार प्रसार में जुट चुके है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर बाढ़मेर के बायतू में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके है। अब वहीं राहुल गांधी भी सभा करने जा रहे है। बता दें की राहुल की सभा में भी वो ही जगह, वो ही पांडाल होगा जो मोेदी की सभा में था।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो 19 नवंबर को उसी पांडाल और उसी जगह में राहुल गांधी खड़े होंगे जहां मोदी खड़े थे। बायतू विधानसभा क्षेत्र में यह पहली बार हो रहा हैै कि देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बड़े नेताओं की सभा एक स्थान पर हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को बायतू की दर्जियों की ढ़ाणी में भाजपा की सभा की और यहां से संबोधित किया। मोदी की सभा के तुरंत बाद ही यहां लगे पांडाल को कांग्रेस ने ले लिया है और यहां पर राहुल गांधी की सभा की तैयारियां हो रही है। 

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.