Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को आएंगे उदयपुर, पार्टी के लिए मांगेंगे वोट

Shivkishore | Monday, 06 Nov 2023 11:54:10 AM
Rajasthan Elections 2023: Prime Minister Modi will come to Udaipur on November 9, will seek votes for the party

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और उसके साथ ही आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। इसके साथ ही अब चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ेगा। इसी कड़ी में प्रचार के लिए अब एक बार फिर से पीएम मोदी राजस्थान का रूख करने जा रहे है। 

बता दें की पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले फिर राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी उदयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारी से चर्चा की और उन्हें तैयारी को लेकर सुझाव दिए।

इसके साथ ही बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें की राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा होगा। 

pc- bharat.republicworld.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.