- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन दाखिल कर दिया है, लेकिन अब एक चर्चा ने जोर पकड़ रखा है वो यह की उनहोंने में आपराधिक मामलों को छुपाया है। ऐसे में अब शिकायत सामने आई है। इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरदारपुरा रिटर्निंग ऑफिसर को मुख्यमंत्री की ओर से तथ्य छिपाने को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निग ऑफिसर से मामले की जानकारी मांगी है। इधर, मुख्यमंत्री गहलोत के नामांकन में आपराधिक तथ्य छिपाने की बात से सियासत का पारा चढ़ गया है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जमकर हमलावर बन गई है।
ऐसे में अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री गहलोत का नामांकन रद्द हो सकता है! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और ये इसलिए की नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है और रिटर्निंग अधिकारी की ओर से नामांकन पत्रों की संवीक्षा में इसे खारिज नहीं किया है।
pc- abp news