- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके है और अब 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में अब पार्टियों के स्टार प्रचारक मैदान में उतरने जा रहे है। ऐसे में चुनावों से पहले पीएम मोदी भी 6 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और उसके साथ ही रैलिया और रोड शो भी राजस्थान में करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में प्रचार की पूरी कमान पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के हाथ में रहेगी। राजनाथ सिंह भी मोर्चा संभालेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की बायतु में चुनावी सभा होगी।
इसके बाद 18 नवंबर को भरतपुर, नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की सभा होगी। इसके साथ 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में भी पीएम मोदी का रोड शो तय किया जा रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी 5 दिन राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे। इस दौरान 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा होगी।
pc- hindustan