- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी चौसर बिछकर तैयार है, राजनेता लगातार प्रचार प्रसार करने में जुट चुके है और केंद्रीय नेतृत्व तक मैदान में उतर चुका है। ऐसे में बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। इस कड़ी में पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत भी लगातार बयानबाजी करते आ रहे है।
इधर बाढ़मेर के बायतू में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा की यहां कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं, कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे हों जो कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद ही हो जाते हैं।
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इसके बाद ही फैसला होगा की सरकार कौन बनाने में सफल होता है।
pc- abp news