Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर लगा दिया बड़ा आरोप, सुनेंगे तो हो जाएंगे....

Shivkishore | Friday, 10 Nov 2023 09:09:18 AM
Rajasthan Elections 2023: PM Modi has made a big allegation on Gehlot government, if you listen then you will be...

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और उनमें से ही एक राज्य है राजस्थान। ऐसे में यहा भी भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार करने में जुटे है। प्रधानमंत्री मोदी भी लगभग एक महीने के बाद में राजस्थान के दौरे पर आए और चुनावी सभा को संबोधित किया। 

बता दें की प्रधानमंत्री ने गुरूवार को उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और यहां जमकर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान की विरासत, राजस्थान के गौरव को खतरे में डाल दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा ऐसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बने, वो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं। किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन, ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया है। 

pc- Mint
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.