- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके है 25 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। ऐसे में लगातार ओपनियन पोल भी सामने आते जा रहे है। इन ओपनियन पोल में देखा जाए तो कभी भाजपा को तो कभी कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।
ऐसे में एनडीटीवी के ताजा ओपिनियन पोल सामने आए है। राजस्थान के लोगों से कई सवाल पूछे गए हैं। उनसे उनकी राय मांगी गई थी। राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 3,000 से अधिक लोगों ने अपनी राय रखी है। सत्तारूढ़ कांग्रेस को कुछ मुद्दों पर बढ़त भी मिली है। स्कूल और अस्पताल को लेकर राजस्थान की जनता अशोक गहलोत के कामकाज से खुश है।
सर्वे में 43 प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे गहलोत सरकार से पूरी तरह संतुष्ट हैं। 28 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं। केवल 10 प्रतिशत लोगों ने ही कुछ हद तक असंतुष्ट कहा है। वहीं, 14 प्रतिशत लोग सत्तारूढ़ दल से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं। बीजेपी को मोदी फैक्टर का फायदा मिला है। मोदी फैक्टर की वजह से भाजपा को राजस्थान में लाभ मिलता दिख रहा है। सर्वे में शामिल लोगों को पीएम मोदी और सीएम गहलोत में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो पीएम मोदी ने गहलोत को मात दे दी। 37 प्रतिशत लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं। वहीं, 32 प्रतिशत लोगों को गहलोत पसंद हैं।
pc- aaj tak