Rajasthan Elections 2023: गहलोत के OSD के आरोपो पर पायलट ने कहा ये चिंता का विषय, आलाकमान को देना होगा ध्यान

Shivkishore | Tuesday, 05 Dec 2023 09:40:07 AM
Rajasthan Elections 2023: On the allegations of Gehlot's OSD, Pilot said this is a matter of concern, the high command will have to pay attention

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कंाग्रेस पार्टी की हार के साथ ही पूर्व सीएम गहलोत पर कई बड़े आरोप लगाए और उन्होंने पार्टी की हार के लिए अशोक गहलोत को जिम्मदार बता दिया। इस बयान के बाद अब हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।  

वहीं इन आरोपो पर पूछे गए सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि आरोप चिंताजनक हैं। उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस आलाकमान इन पर ध्यान देगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में पायलट ने पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से लगाए गए आरोप पर कहा कि ऐसा स्टेटमेंट देना आश्चर्यजनक है। 

पायलट ने यह भी कहा कि लोकेश निर्वतमान सीएम के ओसडी हैं। ऐसे में चिंता का विषय है। इसमें क्या सच है, क्या झूठ है ये तो देखा जाएगा। लेकिन पूरी उम्मीद है पार्टी इस पर कहीं ना कहीं ध्यान देगी। जो बोला है वो चिंता का विषय है।

pc- NDTV RAJASTHAN
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.