Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में BJP को सताने लगा अब बागियों का डर, बिगाड़ सकते है बना बनाया खेल

Shivkishore | Tuesday, 07 Nov 2023 09:12:26 AM
Rajasthan Elections 2023: Now the fear of rebels has started troubling Rajasthan BJP, they can spoil the prepared game.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने 200 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। सभी ने नामांकन भी दाखिल कर दिए। लेकिन अब जिन लोगों को टिकट नहीं मिला और जिन्होंने बागी होकर नामांकन दाखिल कर दिया उनको लेकर भाजपा को अब डर सता रहा है। 

दरअसल इस बार के चुनावों में राज्य की धुरंधर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ना के बराबर चली है और इतना हीं नहीं उनके खासमखास रहे कई बड़े कद वाले नेता इस समय बागी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है। उसक कारण यह है की राजे उनको टिकट तक नहीं दिला सकी है। इस स्थिति में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा अपने ही बागी उम्मीदवारों से डर है।

बता दें की कोटा से भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत समेत कई बड़े दिग्गजों ने टिकट कटने पर पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर अपना नामांकन भर दिया है। माना जा रहा है कि ये नेता पार्टी के लिए मुसीबत का काम कर सकते है। 

PC- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.