- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को घोषणा कर दी थी और उसके साथ ही पूरा कार्यक्रम भी तय हो चुका था। ऐसे में अब जैसे जैसे चुनावों की तारीखे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो रही है। ऐसे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने है।
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 6 नवंबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे। इसके बाद 7 नवंबर को इनकी जांच होगी।
वहीं चुनाव आयोग की माने तो 9 नवंबर तक जिनको भी अपने नाम वापस लेने है वो अपने नाम वापस ले सकता है। इसके बाद 25 नवंबर को मतदान होगा। बता दें की 25 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
pc- mpbreakingnews.in