- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों ने आनन फानन में अब नामांकन से एक दिन पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने भी रविवार को दिन में पांचवी सूची जारी कर दी है। इसमें 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इस सूची में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है। बीजेपी ने इस सूची में जयपुर शहर की सिविल लाइन सीट से पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट दिया है। वहां से नए चेहरे वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही पार्टी ने बीकानेर जिले की कोलायत सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है। दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर के स्थान पर उनके पौत्र अंशुमान सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं जयपुर शहर की किशनपोल सीट से चन्द्रमोहन बटवाड़ा और आदर्श नगर से रवि नैयर को मौका दिया गया है। कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल को मौका मिला है।
pc- aaj tak