- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में हर बार पांच से छह सीटें लाने वाली बसपा इस बार के चुनावों में भी मैदान में है। ऐसे में अपने प्रत्याशियों को टिकट देने के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती राजस्थान में चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। यानी के चुनाव प्रचार के लिए अब पूरी तरीके से तैयार है।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो राजस्थान में बसपा सुप्रीमो मायावती 8 जनसभाएं संबोधित करेंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि मायावती 17, 18, 19 और 20 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर आएंगी। इस दौरान 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम के अनुसार मायावती 17 नवंबर को धौलपुर और नदबई में जनसभा संबोधित करेंगी। इसी प्रकार 18 नवंबर को अलवर के बानूसर, 19 नवबंर को करौली और गंगापुर में जनसभा संबोधित करेंगी।
इसके बाद 20 नवंबर को खेतड़ी और लाडनू में जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा का इस बार किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं है। विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा के 6 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। है।
pc- india tv hindi