- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच में भाजपा के उम्मीदवार तीसरी लिस्ट के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे है। लेकिन अभी तक पार्टी की और से तीसरी लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं बता दें की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है और तीसरी लिस्ट पर मुहर भी लग चुकी है। ऐसे में कभी भी ये लिस्ट आ सकती है।
लेकिन सबसे बड़ी बात है की इस लिस्ट में भी कई उम्मीदवारों की आस टूट सकती है और उसका कारण यह है की भाजपा एक बार फिर से सांसदों को मैदान में उतार सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीसरी लिस्ट में चार से पांच सांसदों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
खबरें तो यह भी है की एक केंद्रीय मंत्री को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। मौजूदा समय में चित्तौड़गढ़ से ये सांसद हैं। इसके साथ ही भरतपुर सांसद रंजीता कोली को भी विधानसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है। तो वहीं दौसा से सांसद जसकौर मीणा को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
pc- JAGRAN