- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो चुके है और उसके साथ ही अब राजनीतिक पार्टिया चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाली है। लेकिन पार्टियों के लिए बागी मुसीबत बने हुए है। इसी कड़ी में टोंक विधानसभा क्षेत्र में भी पायलट के सामने भी यही समस्या आ खड़ी हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनाव नजदीक आने के साथ अपने गढ़ टोंक विधानसभा में सक्रिय हो चुके हैं। लेकिन टोंक में कांग्रेस से स्थानीय मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। इसके कारण चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरने वाले मुस्लिम उम्मीदवार पायलट की जीत में रोड़ा बन सकते हैं।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए ये उम्मीदवार अब पायलट के खिलाफ ही मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसको लेकर मुस्लिम समाज के दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में दोनों उम्मीदवार स्थानीयता को मुद्दा बना रहे हैं।
pc- abp news