- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है, इसके पूर्व अब तक भाजपा की और से किसी को भी सीएम फेस नहीं बनाया गया है। वसुंधरा राजे इंतजार करती ही रह गई है। लेकिन इस बार आलाकमान ने सीएम चेहरे के लिए किसी को आगे नहीं किया है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जाकर सीएम फेस को लेकर भाजपा ने कुछ खुलासा किया है और वो भी अमित शाह ने।
जी हां मतदान शनिवार को हो जाएगा और 3 दिसंबर को परिणाम भी आ जाएगा, ऐसे में अब ये सवाल है की भाजपा की अगर सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा। ऐसे में पार्टी के कर्ता धर्ता अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद अब हर को इस बयान के अलग अलग मायने निकाल रहा है।
जयपुर में गुरूवार को जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री का चयन विधायकों में से ही किया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि फैसला विधायक ही लेंगे। उनसे पूछा गया सीएम कौन बनेगा तो उन्होंने साफ कह दिया, इसका फैसला तो विधायक दल की बैठक में ही होगा।
pc- aaj tak