- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे है और इन चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने अपने बयानों से एक दूसरे पर वार करने में लगे है। हाल ही में पीएम मोदी उदयपुर का दौरा कर वहां एक चुनावी सभा को संबोधित किया था और जमकर कांग्रेस और सीएम गहलोत पर निशाना साधा था।
इन बयानों को लेकर ही सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जमकर पलटवार किया। पीएम मोदी ने उदयपुर में कहा था कि कांग्रेस आतंकियों को समर्थन करती है। इस बयान पर गहलोत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बहुत बड़ा पद होता है और उनके बिना तर्क के यह सब कहना उन्हें शोभा नहीं देता।
ऐसे में गहलोत ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि या तो पीएम मोदी को गुमराह किया जा रहा है, या ठीक से ब्रीफ नहीं किया गया है। उनकों इस तरह के बयानों को देने से बचना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान के बाद सीएम गहलोत उन पर जमकर हमलावर दिखे।
pc- abp news