- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है और सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर लाइने लगी है। ऐसे में आज राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1 सीट पर बाद में उप चुनाव होगा। इस सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण मतदान नहीं हो रहा है।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश में जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी लोगों से मतदान की अपील की है। वहीं बातचीत में मीडिया ने जब पूछा की कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तो सीएम ने इसका भी जवाब दिया।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा की यह तय आलाकमान करेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी करेंगे। पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी। वहीं, वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें।
pc- jagran