- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी के सीनियर नेता और पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी के उतारे हुए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने उन पर ये एक्शन लिया है। वैसे बता दें कुछ महीनों पहले ही मेघवाल को नोटिस जारी कर दिया गया था।
उसका कारण यह था की उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ही अपनी ही पार्टी के केंद्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बारे में बयान दिया था। उसके बाद उन्हें पार्टी ने नोटिस दिया था। उसके बाद भाजपा ने उनका टिकट भी काट दिया। अब वो निर्दलीय होकर चुनाव लड़ रहे है। उनके नामांकन वापस नहीं लेने के बाद पार्टी ने ये एक्शन लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान बीजेपी के स्टेट डिसीप्लेनेरी कमेटी प्रमुख ओंकार सिंह लखावत ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। अपने आदेश में लखावत ने लिखा कि कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहते हुए भीलवाड़ा के शाहपुरा से निर्दलीय नामांकन भरा।
pc- abp news