- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार यानी के कल वोटिंग होने वाली है और ऐसे में अब चुनाव प्रचार भी थम गया है। लेकिन इसके पहले चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को बायतू में अमर्यादित शब्द कहने के कारण चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है।
चुनाव आयोग की और से शनिवार शाम छह बजे तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसे में अब राहुल गांधी को चुनाव आयोग को जवाब देना होगा। वहीं चुनाव आयोग ने कहा है की क्यों न इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन के लिए सजा देकर दंडित किया जाए। साथ ही, चेतावनी दी है कि जवाब नहीं आया तो कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयोग ने भाजपा की ओर से की गई शिकायत के आधार पर गुरूवार को यह कार्रवाई की। भाजपा की ओर से शिकायत में आपत्ति जताई गई है कि बायतू में आयोजित सभा में जेबकतरा व पनौती जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
pc- jagran