- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से एक राजस्थान राज्य की विधानसभा चुनावों की तारीख में बदालाव कर दिया है। राजस्थान में 23 नवंबर को पहले मतदान होना था। लेकिन अब ये मतदान 25 नवंबर को होगा। हालांकि, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी।
बता दें की विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है।
बता दें की राजस्थान में 23 नवंबर को देवउठटनी एकादशी है और इस दिन राजस्थान में हजारों की संख्या में शादिया है। ऐसे में वोटिंग पर भी इसका असर दिखता और चुनाव आयोग को वाहनों के अधिग्रहण में भी परेशानी होती। ऐसे में अब मतदान 23 की जगह 25 नवंबर को होगा।
pc- d bhaskar