- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बता दें की इस बार राजस्थान में 199 सीटों वा वोटिंग हुई है और एक सीट पर बाद में मतदान होना है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 36 मतगणना केंद्र बनाए गए है, जयपुर, जोधपुर, नागौर में मतगणना के लिए 2-2 केन्द्र बाकी सभी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। खबरों की माने तो निर्वाचन आयोग की और से जानकारी दी गई है की राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना दलों के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उपजिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं आईटी स्टाफ को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है।
वहीं मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए।
pc- zee business