- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट आ चुकी है और उसके साथ ही कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट को लेकर मंथन कर रही है। बता दें की आज दिल्ली में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है और आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम फाइनल होने जा रहेे है।
इस बैठक के लिए प्रदेश के नेता भी दिल्ली पहुंच चुके है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएम के अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक सचिन पायलट भी शमिल होंगे। गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सर्वसम्मति से उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल मुहर लगाई जाएगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 18 अक्टूबर के बाद कभी भी कांग्रेस की लिस्ट जारी हो सकती है।
pc- abp news