- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावा की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस की और से से अभी तक पहली लिस्ट सामने नहीं आई है। नवरात्री के पहले दिन से ही कांग्रेस के उम्मीदवारों को लिस्ट के आने का इंतजार है। हालांकि पार्टी ने नवरात्र के पहले दिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जबकि दूसरे दिन मिजोरम के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
ऐसे में माना जा रहा है कि अब पार्टी राजस्थान के उम्मीदवारों की भी जल्द ही घोषणा कर देगी। खबरें तो यह भी है की आज या कल में ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 17 अक्तूबर को दिल्ली स्थित पार्टी के वॉर रूम में होगी।
जिसके बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 18 अक्तूबर को होने वाली है। ऐसे में आगामी कल देर रात तक या फिर 18 अक्टूबर के बाद कभी भी ये लिस्ट सामने आ सकती है। बताया जा रहा है की पहली लिस्ट में 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।
pc- reuters.com