- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके है भाजपा को बहुमत मिल चुके है और उसके साथ ही अब सरकार के गठन की तैयारी है। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हो चुकी है। बैठक में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत किया गया है।
इस बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के साथ ही पार्टी की ओर से नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक एवं मधुसूदन मिस्त्री भी शामिल हुए।
pc- moneycontrol.com