- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। 25 नवंबर को वोटिंग तो 3 दिसंबर को मतगणना होगी। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपने अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइलन करने में लगी है। इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। रविवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई
इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। वहीं टिकट की आस लगाए बैठे पार्टी के कई दिग्गज भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 100 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ है।
ऐसे में हो सकता है की इन 100 नामों के मंथन में से कांग्रेस कुछ नामों की घोषणा कर दे। वैसे अब तक कांग्रेस उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर चुकी है। लेकिन कोई ज्यादा बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिला है। ऐेसे में बची हुई सीटों पर भी लोगों की उम्मीदे कायम है।
pc- abp news