- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और जिन प्रत्याशियों को टिकट मिले है उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस बी राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग कर चर्चाओं में आई विधायक शोभा रानी कुशवाह एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धौलपुर की कांग्रेस प्रत्याशी शोभा रानी कुशवाहा के नामांकन को लेकर बवाल मचा हुआ है और इसका कारण पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान है। जी हां सगीर खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शोभा रानी कुशवाहा ने अपने नामांकन में लंबित मुकदमों की जानकारी के तथ्य छुपाए हैं।
ऐसे में पूर्व विधायक अब्दुल सगीर के आरोप के बाद शोभा रानी कुशवाहा पर उनके नामांकन रद्द होने की तलवार लटक गई है। सगीर ने उपनिर्वाचन अधिकारी को इस मामले की शिकायत दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा रानी कुशवाहा ने अपने नामांकन में आपराधिक मामलों के तथ्य छिपाए हैं।
pc- webkhabar.com