- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले दो महीने से हर पार्टी चुनावी तैयारी में लगी थी ऐसे में अब 25 नवंबर को चुनाव समाप्त हो चुके है और 3 दिसंबका इंतजार हर किसी को है। ऐसे में उस दिन यह तय हो जाएगा की कौन सरकार बनाने जा रहा है और कौन सीएम बन सकता है। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने विपक्षी पार्टी बीजेपी को भी निशाने पर लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम गहलोत ने कहा सनातन धर्म के नाम पर कैंपेन करने वाले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री इस कैंपेन को आगे बढ़ाने में जुटे हुए थे। अशोक गहलोत का कहना है कि वो राजस्थान की जनता को साधुवाद देते हैं कि लोग बीजेपी की बातों में नहीं आ रहे।
सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री सहित उनके मंत्री प्रदेश में आकर ऐसी ऐसी भाषा का प्रयोग करते है की दंगे भड़क जाए, लेकिन राजस्थान के लोगों ने उनकी प्रवाह नहीं की और उनकी बातों में भी नहीं आए।
pc- deccanherald.com