- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है 25 नवंबर को वोटिंग होगी और उसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। लेकिन इस बीच ही राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अशोक गहलोत पर नामाकंन फॉर्म में जानकारी छिपाने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोटर्स की जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग से ये अपील की गई है कि अशोक गहलोत का नामांकन रद्द करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। खबरों की माने तो पवन पारीक नाम के शख्स ने चुनाव आयोग को भेजे शिकायत पत्र में बताया है कि मुख्यमंत्री अशोक ने अपने खिलाफ लंबित दो आपराधिक मामलों की जानकारी चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में नहीं दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पवन पारीक का कहना है कि नामांकन फॉर्म में सभी लंबित आपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी देना जरूरी होती है। इसी के साथ उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आपराधिक मामलों की अधूरी जानकारी दी है और अपने दो आपराधिक मामलों को छिपा लिया है।
pc- oneindiahindi