- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने का अब समय समाप्त हो गया है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने के अंतिम दिन ही प्रदेश के मुखिया और सीएम अशोक गहलोत ने भी जोधपुर में अपना नामांकन दाखिल किया। वो मात्र चार लोगों साथ कार में बैठकर नामाकंन दाखिल करने पहुंचे।सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान किसी भी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं किया। बता दें की इसके बाद एक बड़ी
सभा का आयोजन हुआ। इसके पहले गहलोत जब नामांकन दाखिल करने जा रहे थे तो अशोक गहलोत ने दिवंगत माता-पिता का भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो सीधे अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे और उन्होंने अपनी बहन से आशीर्वाद लिया।
बता दें की सीएम अशोक गहलोत ने आज तक जब भी पर्चा भरा है वो पहले अपनी बहन से जरूर आशीर्वाद लेते है। इसके बाद गहलोत ने अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गहलोत को सरदारपुरा से प्रत्याशी बनाया गया है।
pc- abp news