Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने पीएम से पूछ डाले 7 सवाल, जिनका जवाब देना मोदी के लिए हो सकता है मुश्किल

Shivkishore | Thursday, 16 Nov 2023 09:00:08 AM
Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot asked 7 questions to PM, which may be difficult for Modi to answer.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावो के बीच में लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है और निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे है।  इसके साथ ही अपनी अपनी जीत के दावों के बीच में एक दूसरे पर बयानबाजी भी कर रहे है। ऐसे में पीएम ने बुधवार को बाढ़मेर में गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

जिसके बाद सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे लोग ऐसे मुद्दे लेकर आते हैं। कांग्रेस विकास के मुद्दे पर जनता से समर्थन मांगती है। ऐसे में मीडिया से बात करने के दौरान ही सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के समक्ष सात सवाल रखे और कहा कि पीएम मोदी उन्हें इन सवालों के जवाब दे।

सीएम गहलोत के पीएम मोदी से 7 सवाल

सवाल नंबर 1- प्रधानमंत्री बताएं कि वे राजस्थान की तरह देश के सभी नागरिकों को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कब देंगे?

सवाल नम्बर 2- प्रधानमंत्री बताएं कि देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कब लागू करेंगे?

सवाल नंबर 3- देश के सभी घरों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर कब देंगे?

सवाल नंबर 4- देश के सभी जरूरतमंद नागरिकों को एक जैसी पेंशन देने वाला राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून कब लागू करेंगे?

सवाल नंबर 5- शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को रोजगार देने के लिए शहरी रोजगार गारंटी योजना कब लागू करेंगे , जिसकी सलाह उनकी खुद की आर्थिक सलाहकार परिषद ने भी उनको दी है।

सवाल नंबर 6- ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा कब देंगे..? जनता से जो वादा किया, उसे पूरा कब करेंगे?

सवाल नंबर 7- राजस्थान के हिस्से का 76 हजार करोड़ रुपए जो केंद्र सरकार ने रोक रखा है उसे कब जारी करेंगे और अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में पहले जैसी रेगुलर भर्ती कब शुरू करेंगे?

pc- theangle.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.