- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही राजनेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी महौल में वसुंधरा राजे की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह दिया की मेरे कारण वसुंधरा को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
वसुंधरा को लेकर गहलोत ने यह बयान देकर बीजेपी की राजनीतिक सियासत में फिर से उबाल पैदा कर दिया है। गहलोत ने सियासी संकट के दौरान सरकार गिराने में वसुंधरा के साथ नहीं देने की फिर से याद दिला दी। बता दें की सीएम ने कुछ समय पहले कहा था की जब मेरी सरकार गिर रही थी तो वसुंधरा राजे ने बचाया था। बाद में वसुंधरा राजे को भी इस पर बयान देना पड़ा था और कुछ समय बाद गहलोत ने भी कहा की मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है। लेकिन उनके इस बयान के कई मायने थे और वो ये की वो राजे को केंद्रीय नेतृत्व की नजर में लाना चाह रहे थे।
ऐसे में एक बार फिर से सीएम ने ये बात कहकर वसुंधरा और बीजेपी के जख्मों को हरा कर दिया है। बीजेपी में टिकट वितरण पर मंथन चल रहा है। इस बीच यह सियासी पासा फेंककर गहलोत ने बीजेपी में फिर से उथल-पुथल कर दी है।
pc- hindusatn