- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे है और उसके लिए राजनीतिक पार्टियों की और से तैयारी जारी है। कांग्रेसे ने लगातार दूसरे दिन अपने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पांच निर्दलीयों को भी टिकट मिला है और ये वो लोग है जिन्होंने पायलट की बगावत के समय गहलोत का साथ दिया था।
बता दें की उस समय 13 निर्दलीय जिनमें 6 बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के दम पर सीएम अशोक गहलोत सरकार बचाने में कामयाब हो गए थे। सीएम गहलोत ने 13 में से 5 निर्दलीय विधायकों को टिकट दिलवाकर अपना वादा निभा दिया है। वहीं ऐसा माना जा रही है कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को तीसरी लिस्ट में जगह मिल सकती है।
बता दें की दूसरी लिस्ट में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा, बाबूलाल नागर, लक्ष्मण मीणा और खुशवीर जोजावर को टिकट दिया गया है। बता दें की इन सभी ने बगावत के दौरान सीएम गहलोत का साथ देकर उनकी सरकार बचाने में पूरा सहयोग किया था।
pc- mpcg.ndtv.in