- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और भाजपा ने यहां बहुमत हासिल कर लिया है। पार्टी को 115 सीटों पर जीत मिली है तो कांग्रेस 69 सीटों पर ही अटक गई है। इसके साथ ही रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिलने के साथ ही गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया।
बता दें की राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं। यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तन तय हो चुका है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय होती दिखने के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा था कि वह इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। उन्होंने कहा, यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
pc- mpbreakingnews.in