Rajasthan Elections 2023: प्रदेश में आज से उम्मीदवार कर सकेंगे नामांकन दाखिल, शक्ति प्रदर्शन पर रहेगी रोक

Shivkishore | Monday, 30 Oct 2023 08:52:57 AM
Rajasthan Elections 2023: Candidates will be able to file nomination from today in the state, there will be a ban on show of strength

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही राजनीतिक पार्टिया भी पूरे तरीके से चुनावी मोड़ में आ चुकी है। अब तक राजस्थान में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आप, आरएलपी सहित सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के नोमों की घोषणा भी कर दी है। बाकी बचे नामों और लिस्टों का ऐलान भी होने को है। ऐसे में आज से राजस्थान में नामांकन भरने का काम शुरू हो जाएगा।

बता दें की प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और जिस जिस उम्मीदवार को टिकट मिल गया है वो आज से नामांकन दाखिल कर सकेगा। सबसे बड़ी बात यह है की चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है की नामांकन के दौरान कोई भी प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इधर प्रदेश में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी 30 अक्टूबर को अपने-अपने जिले में विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। नामांकन भरने का काम 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होनी हैं।

pc- naidunia


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.